Shakti Samachar Online

परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री, अजय टम्टा ने मुख्य बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया, जीएसटी दरों में की गई कमी पर चर्चा की।

अल्मोड़ा।जीएसटी बचत उत्सव, अभियान के अंतर्गत सांसद, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री , अजय टम्टा ने आज अल्मोड़ा के मुख्य बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया और व्यापारियों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रतिष्ठानों का दौरा कर हाल ही में मोदी सरकार द्वारा ,जीएसटी दरों में की गई कमी पर चर्चा की।

मंत्री टम्टा ने दुकानदारों को पुष्प भेंट किए और ‘‘गर्व से कहो यह स्वदेशी है’’ के बोर्ड वितरित किए। उन्होंने व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे इन बोर्डों को अपने प्रतिष्ठानों पर लगाकर सरकार के स्वदेशी अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग दें।

टम्टा ने कहा कि जीएसटी दरों में कमी से आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं सस्ती होंगी, महंगाई का बोझ घटेगा और उपभोक्ताओं की क्रय शक्ति बढ़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे व्यापारियों के कारोबार को भी गति मिलेगी, क्योंकि सस्ती दरों के कारण ग्राहकों की मांग और खरीदारी बढ़ेगी।

स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देना न सिर्फ़ स्थानीय कारीगरों और उद्योगों को मज़बूती देता है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में हमारे संकल्प को भी मजबूत करता है। इससे हमारी अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा और नई पीढ़ी के लिए स्थायी रोज़गार के अवसर पैदा होंगे।
माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में छोटे व्यापारियों के सशक्तिकरण और आर्थिक सुरक्षा हेतु हमारी सरकार द्वारा लगातार सार्थक पहलें की जा रही हैं।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विनीत बिष्ट के नेतृत्व में दर्जा राज्यमंत्री गंगा बिष्ट, मेयर अजय वर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, पूर्व दर्जाधारी गोविंद पिलख्वाल सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और व्यापारी उपस्थित रहे। नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा ने मंत्री टम्टा को मिठाई भेंट कर जीएसटी सुधारों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसके अतिरिक्त जिला महामंत्री दर्शन रावत, दुग्ध संघ अध्यक्ष गिरीश खोलिया, एस. कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद बिष्ट, मनोज सनवाल, सी.एल. टम्टा, ललित मेहता, कैलाश गुरुरानी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष लीला बोरा, पूनम पालीवाल, मदन बिष्ट, केतन, मनोज जोशी, माधव सिंह, कृष्ण बहादुर, नगर महामंत्री देवेंद्र भट्ट, संजय बिष्ट, कुंदन चम्याल, अमित साह मोनू, अभिषेक जोशी, दीपक कपूर, आनंद कनवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजीव गुरुरानी, पंकज भाकुनी, संजय जोशी, मोहित बिष्ट, चंदन बहुगुणा, रमेश लाल, आशीष कुमार, सलमान अंसारी, करण टम्टा, महिपाल बिष्ट, श्याम पांडे, राहुल टम्टा, पीयूष कुमार, नीरज सांगा, राजेंद्र बिष्ट सहित अनेक व्यापारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

व्यापारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया और मंत्री श्री अजय टम्टा का आभार व्यक्त किया। इस अवसर ने यह स्पष्ट कर दिया कि स्वदेशी वस्तुओं और छोटे व्यापारियों के उत्थान में सरकार प्रतिबद्ध है और आम जनता तथा व्यापारिक समुदाय दोनों को इसका लाभ मिलेगा।

जिलाध्यक्ष महेश ने सभी मंडलों के पदाधिकारियों से अपील की कि वे स्वदेशी अभियान को गांव-गांव तक पहुँचाने के लिए पदयात्रा एवं जनसंपर्क अभियान का आयोजन करें, ताकि अभियान का संदेश हर घर तक पहुंचे और आमजन में स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की प्रेरणा बढ़े।

error: Content is protected !!