राखी एवं मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
अल्मोड़ा। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महिला शक्तिकरण एवं बाल विकास अल्मोडा द्वारा मल्ला महल अल्मोडा में राखी प्रतियोगिता एवं मेहदी प्रतियोगिता का आयोजना किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की 170 बालिकाओं एवं महिला समूह की महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीताम्बर प्रसाद द्वारा बताया गया कि बालिकाओं द्वारा हर-घर तिरंगा थीम पर निर्मित राखियों को सेना एवं पुलिस कार्मिकों को भेजा जायेगा ।
राखी प्रतियोगिता में मंगल दीप विद्यालय की रेखा बिष्ट प्रथम, विवेकानन्द विद्या मन्दिर मानवी साह द्वितीय एवं आर्या कन्या इण्टर कालेज की आकाक्षा तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार मेहदी प्रतियोगिता में किशोरी बाल गृह बख की लक्ष्मी प्रजापति प्रथम स्थान, जी०जी०आई०सी० अल्मोड़ा की योगिता आर्या द्वितीय एवं विवेकानन्द विद्या मन्दिर की पलक तृतीय स्थान पर रही। दस-दस बालिकाओं को सात्वना पुरस्कार भी दिये गये।
निर्णायक के रूप में महेन्दी प्रतियोगिता हेतु मीता उपाध्यय, नीमा शाह, भगवती देवड़ी एवं राखी प्रतियोगिता हेतु चम्पा जोशी, आशा भसौडा एवं श्वेता उपाध्यय शामिल रहीं। मंच संचालन एडवोकेट अभिलाषा तिवारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर आफरीन जहाँ, मन्जू पाण्डे, ममता आर्या, नीलिमा जोशी, गीता जोशी, अनिल कुमार, योगेश कुमार, रमेश सिंह, पी०सी० जोशी एवं विभिन्न विद्यालयों के शिक्षिकायें उपस्थित रही।