Shakti Samachar Online

चार लाख पचास हजार कीमत के गुम हुए मोबाइल को किया स्वामियों को सुपुर्द

अल्मोड़ा.देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में जनपद के साईबर सेल द्वारा लगातार प्रयासरत रहकर अथक प्रयासों से प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित अन्य राज्यों उ0प्र0, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणाए, पंजाब से आमजन के खोये कुल 30 मोबाइल फोन अलग. अलग कम्पनियों के बरामद किये गये है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख पचास हजार रुपये है ।

एसएसपी अल्मोड़ाद्वारा आज बरामद कीमती मोबाइलों को पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में उनके स्वामियों को सुपुर्द कर सभी को बधाई दी ।अपने खोये मोबाइल वापस पाकर सभी मोबाइल स्वामियों के चेहरे में खुशी झलक रही थी। उन्होंने कहा कि मोबाइल खोने पर वापस मिलने की उम्मीद खो चुके थे लेकिन अल्मोड़ा पुलिस पर विश्वास कायम था। पुलिस ने हमारे खोये फोन बरामद कर पुलिस के प्रति हमारे विश्वास को और अधिक बढ़ाया हैं। सभी ने अल्मोड़ा पुलिस के साईबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया। पुलिस ने जनता से अपील की कि मोबाइल खोने पर तत्काल संचार साथी पोर्टल पर आम जनमानस भी स्वयं शिकायत दर्ज करा सकते है। साथ ही नजदीकी थाने या साइबर सेल को सूचित करें,जिससे आपके मोबाइल को रिकवर करने हेतु तत्काल कार्यवाही की जा सके।अल्मोड़ा सर्विलांस टीम जिनकी कडी मेहनत से यह सफलता पायी उनमें निरीक्षक भुवन जोशी, प्रभारी एसओजी, कानि0 चन्दन सिंह ,कानि0 हरीश प्रसाद,महिला कानि0 चम्पा दानू का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!