Shakti Samachar Online

डॉ ममता पंत अध्यक्ष व रोहित कुमल्टा नगर मंत्री बने


एवीबीपी की नगर इकाई की घोषणा की
अल्मोड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की सोमवार को हुई बैठक में घोषणा की गई। संगठन के प्रदेश मंत्री ऋषभ रावत व जिला प्रमुख डा गौरव कर्नाटक की उपस्थिति में अहम घोषणा की गई। कार्यकारिणी में डॉ ममता पंत को नगर अध्यक्ष तथा रोहित कुमल्टा को नगर मंत्री का पुनः दायित्व दिया गया। कार्तिक जोशी जया बिनोली भास्कर जोशी हिमांशु भट्ट एवं ऋतिक नेगी नगर सह मंत्री बने जबकि नगर उपाध्यक्ष के रूप में डा अर्चना लोहनी व डा नरेश पंत को जिम्मा दिया गया। बैठक में जिला संयोजक राहुल कनवाल दिव्या जोशी सौरभ चंद्र तोषता पांडेय हिना पांडेय लकी जोशी लक्ष्मी रानी पारस लोकेश मनन नितेंद्र मनीषा जोशी दीपिका बिष्ट नीरज टाकूली लक्ष्य मेहता युवराज सिंह आदि उपस्थित रहे।
बीसीए सीट बढ़ाने को ज्ञापन दिया-

फोटो- नव निर्वाचित कार्यकारिणी के साथ एवीबीपी पदाधिकारी