Shakti Samachar Online

दशहरा महोत्सव – रूट डायर्वट इस प्रकार रहेगा

अल्मोड़ा , दशहरा महोत्सव को देखते हुवे रूट डार्यवट किया गया हे।रूट डायर्वट प्लान देखें।

कल नगर मे यह रहेगा ट्रैफिक प्लान
कल दिनांक 02/10/2025 को दशहरा महोत्सव के दृष्टिगत निरीक्षक यातायात द्वारा नगर अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है। जो निम्नवत है-

  1. एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले समस्त दोपहिया व चौपहिया वाहन समय अपराह्न 12.00 बजे के बाद वाया धारानौला/शैल बैण्ड को डायवर्ट किया जायेगा।
  2. लक्ष्मेश्वर से शिखर तिराहा की ओर कोई भी दोपहिया व चौपहिया वाहन समय अपराह्न 12.00 बजे के बाद वाया पाण्डेखोला लोअर माल रोड/धार की तूनी की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  3. करबला से टैक्सी स्टैण्ड को आने वाले दोपहिया व चौपहिया वाहनो को समय अपराह्न 12.00 बजे के टैक्सी स्टैण्ड से लिंक रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  4. पिथौरागढ / बागेश्वर से हल्द्वानी जाने वाले चौपहिया वाहन वाया एनटीडी धारानौला या शैल बैण्ड लोअर माल रोड होते हुये अपने गन्तव्य को जायेगे।
  5. हल्द्वानी से आने वाले चौपहिया वाहन वाया बेस तिराहा से कोसी या करबला से धारानौला से अपने गन्तव्य को जायेगे।
  6. कोसानी /रानीखेत/गरुड़ / कोसी से हल्द्वानी जाने वाले चौपहिया वाहन पाण्डेखोला तिराहा से लोअर माल रोड से अपने गन्तव्य को जायेगे।
  7. केमू / रोडवेज बसें/ट्रक अपराह्न समय 12.00 बजे के बाद नगर अल्मोड़ा माल रोड में प्रवेश नही करेगें।
  8. जब दशहरा के पुतले खुकरी गेट/सीतापुर मोड़ पर पहुंचेगे करबला से आने वाले वाहनो को हिमाद्री होटल पर डायवर्ट कर दिया जायेगा । उसी दौरान शिखर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को वाया लिंक रोड जलाल तिराहा को डायवर्ट किया जायेगा।
  9. सायं समस्त पुतले जब शिखर तिराहा-एलआरसाह रोड-मिलन तिराहा से बाजार में प्रवेश करने के बाद माल रोड की यातायात व्यवस्था को सामान्य कर दिया जायेगा।
  10. माल रोड पर वन-वे यातायात व्यवस्था पूर्व की भांति ही लागू रहेगी।
error: Content is protected !!