Shakti Samachar Online

अल्मोड़ा जिले में 3777 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज11 ब्लॉकों में मतगणना प्रक्रिया शुरू

(जगदीश जोशी वरिष्ठ पत्रकार)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। आज यानि गुरुवार 31 जुलाई को जिले के 11 ब्लॉकों के लिए तय मतगणना केंद्रों में सुबह से ही मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जिले में ग्राम पंचायत सदस्य प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिपं सदस्य के कुल 1382 पदों के लिए 3777 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होने जा रहा है। जिला पंचायत सदस्य की 45 सीटों के चुनाव परिणाम जिला मुख्यालय से घोषित होंगे।

जिला चुनाव अधिकारी डीएम आलोक कुमार पांडेय ने इसको लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं वहीं एसएसपी देवेद्र पींचा के निर्देशन में सुरक्षा को लेकर पुलिस बल को पूरी तरह तैयार रखा गया है।

जिले में ग्राम पंचायत सदस्य के 8242 पद हैं इनमें 1962 निर्विरोध चुने गए जबकि 39 पदों पर चुनाव हुए हैं जिसमें 79 प्रत्याशी मैदान में हैं।

उल्लेखनीय है कि इसके 6241 पद रिक्त हैं। इससे ग्राम पंचायतों का विधिवत गठन फिलहाल लंबित रहेगा। ग्राम प्रधान के 1160 पदों में से 218 निर्विरोध चुने गए हैं जबकि 6 पर चुनाव नहीं हो रहा है।

शेष 936 पदों के लिए 2432 प्रत्याशी मैदान में रहे हैं। क्षेत्र पंचायत की कुल 391 सीटों में से 29 निर्विरोध चुन लिए गए हैं जबकि शेष 362 पदों के लिए 1076 प्रत्याशी रहे हैं। जिला पंचायत की 45 सीटों के लिए कुल 190 प्रत्याशी मैदान में रहे हैं। इन सभी को भाग्य का फैसला कल यानि गुरुवार को हो जाएगा।


मतगणना केंद्र के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त- जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतगणना केंद्रों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं। इनमें ताड़ीखेत ब्लाक के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद भिकियासैंण में एसडीए सीमा विश्वकर्मा हवालबाग में एसडीएम सदर संजय कुमार द्वाराहाट ब्लाक में एसडीएम सुनील कुमार, लमगड़ा में जिला विकास अधिकारी संतोष पंत व प्रभारी तहसीलदार बालम सिंह भैसियाछाना में तहसीलदार अल्मोड़ा ज्योति धपवाल धौलादेवी में तहसीलदार बरखा जलाल ताकुला में तहसीलदार सोमेश्वर नेहा धपोला सल्ट में एसडीएम रिंकू बिष्ट, स्याल्दे में तहसीलदार सल्ट आबिद अली व तहसीलदार भिकियासैंण रवि साह तथा चौखुटिया में तहसीलदार तितिक्षा जोशी को जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।