Shakti Samachar Online

बिना सत्यापन बाहरी व्यक्तियों को रखने वाले 5 मकान मालिकों को पड़ा भारी, हुई ₹ 50 हजार की चालानी कार्यवाही

Almora- देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बाहरी मजदूरों,फड़-फेरी लगाने वाले एवं किराएदारों के सत्यापन किये जाने हेतु वृहद अभियान चलाये जाने के आदेश दिये है।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में, प्रभारी चौकी धारानौला आनन्द बल्लभ कश्मीरा मय टीम द्वारा दिनांक- 07/12/2025 को धारानौला क्षेत्र में किरायेदार, मजदूर, फड़-फेरी/बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना सत्यापन बाहरी व्यक्तियों/मजदूरों को किराए पर रखने वाले 05 मकान मालिकों पर उत्तराखंड अधिनियम के तहत ₹ 10-दस हजार कुल 50 हजार की चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही बिना सत्यापन रह रहे 20 बाहरी व्यक्तियों के विरूद्ध 81 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।
इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के मकान मालिकों / ठेकेदारो से अनुरोध किया गया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पुलिस वैरिफिकेशन के पश्चात ही अपने मकान में किरायेदार रखे और साथ ही यह भी सख्त हिदायत दी कि यदि कोई व्यक्ति बिना पुलिस वैरिफिकेशन के किराये पर रहता हुआ पाया गया तो सम्बन्धित मकान मालिक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!