Shakti Samachar Online

कांग्रेस में सुनी जाती है कार्यकर्ताओं के मन की बात :अमृत ठाकोर


एआईसीसी व पीसीसी पर्यवेक्षकों ने शुरू की रायशुमारी
अल्मोड़ा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ( एआईसीसी) के जिले के पर्यवेक्षक अमृत ठाकोर का कहना है कि कांग्रेस पार्टी वर्तमान में संगठन सृजन अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा जिले के साथ ही ब्लॉक व ग्राम स्तर तक इसके तहत लोगों की राय ली जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मन की बात कही नहीं सुनी जाती है। पर्यवेक्षक ठाकोर ने शनिवार को होटल शिखर में पत्रकारों से वार्ता में यह बात कही।  ठाकोर गुजरात के बनासकांठा जिले के कांकरेज विस सीट से वर्तमान में विधायक हैं। उन्होंने कहा कि एआईसीसी के गुजराज में हुए अधिवेशन के बाद संगठन सृजन अभियान शुरू किया गया है। इस अधिवेशन मे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे यूपीए चेयरपरसर सोनिया गांधी व जननायक राहुल गांधी की मौजूदगी में यह अभियान तय हुआ था। गुजरात में पायलट प्रोजेक्ट चलाने के बाद हरियाणा व मप्र में भी यह कवायद की गई। वर्तमान में उड़ीसा झारखंड पंजाब के साथ ही उत्तराखंड में यह अभियान चल रहा है। इसमें पार्टी के स्थानीय पूर्व व वर्तमान विधायक सांसद सहित सभी जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लिया जाएगा वहीं ब्लाक से लेकर गांव स्तर पर संगठन के बारे में आम कार्यकर्ता की राय जानने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी आला कमान का मानना है कि जिला स्तर पर दायित्व संभालने के लिए आम राय से पदाधिकारी तय किया जाय। उन्होंने कहा कि एआईसीसी से तय कार्यक्रम के तहत वह जिले में ब्लाक स्तर पर जाएंगे और राय शुमारी करेंगे। यहां से मिलने वाले फीडबैक को आला कमान के समक्ष रखा जाएगा। इस मौके पर पीसीसी के पर्यवेक्षक भगीरथ भट्ट ने भी अभियान को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल विधायक मनोज तिवारी नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी पूर्व दर्जा मंत्री राजेंद्र बाराकोटी एड केवल सती व पूरन रौतेला पूर्व जिलाध्यक्ष पीतांबर पांडे एड निर्मल रावत गोपाल चैहान पूरन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस कार्यालय में लिया फीडबैक- एआईसीसी   पर्यवेक्षक अमृत ठाकोर के साथ पीसीसी पर्यवेक्षक भगीरथ भट्ट एवं राजेंद्र टंगड़िया ने शनिवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ ही आम कार्यकर्ताओं से राय मशविरा लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पर्यवेक्षकों की यह टीम ब्लॉक स्तर पर भी जा कर जिला स्तर पर संगठन के पदों के लिए  पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेगी।

error: Content is protected !!