Shakti Samachar Online

अब AI से होगा आपका चेहरा ‘जवां’, आवाज़ भी बदल जाएगी!

अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिर्फ तस्वीरों को फिल्टर करने तक सीमित नहीं रहा। एक अमेरिकी स्टार्टअप ने ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया है जो आपकी उम्र 30 साल तक कम कर सकता है — वो भी वीडियो में!

इस तकनीक का नाम है “RealTime AI Face Modifier”, जो आपकी लाइव वीडियो कॉल या शूटिंग के दौरान ही आपके चेहरे को जवान, आंखों को चमकदार और आवाज़ को 10 साल छोटे व्यक्ति जैसी बना देता है।

इसमें खास क्या है?

• लाइव कॉल के दौरान ही बदलता है चेहरा और आवाज़

• 4K रेजोल्यूशन तक सपोर्ट करता है

• यूट्यूब, ज़ूम, गूगल मीट जैसे प्लेटफॉर्म से भी सिंक हो सकता है

यह कहां उपयोग हो रहा है?

यह तकनीक अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, फिल्म प्रोडक्शन हाउस और वर्चुअल ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म्स में तेजी से अपनाई जा रही है। कई एक्टर्स अब एजिंग से जुड़े सीन शूट करने के बजाय इस टूल का इस्तेमाल कर रहे हैं।

नया सवाल: क्या अब हर चीज़ ‘फेक’ दिखेगी?

तकनीक जितनी रोमांचक है, उतनी ही चुनौतीपूर्ण भी। इससे फेक वीडियो, पहचान की धोखाधड़ी और ट्रस्ट इश्यू भी बढ़ सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि अब ‘AI Ethics’ की जरूरत और भी ज्यादा हो गई है।

टेक्नोलॉजी तेजी से बदल रही है — अगली बार जब कोई आपको कॉल करे, तो ज़रूरी नहीं कि सामने वही चेहरा हो, जो आप सोच रहे हैं।