Shakti Samachar Online

बाल रोग विशेषज्ञ डा0 पाण्डे आर्युविज्ञान परिषद के सदस्य नामित

अल्मोड़ा। प्रदेश सरकार ने अल्मोड़ा के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डा0 पाण्डे को राज्य सरकार द्वारा उत्तराखण्ड आर्युविज्ञान परिषद का सदस्य नामित किया गया है। राज्यपाल कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार वे चार नामित सदस्यों में से एक पुरूष होंगे। डा0सुरेश चन्द्र पाण्डे मूलरूप से अल्मोड़ा के भनोली के निवासी है। चलनीछीना भनोली में लोगों ने उनकी इस नियुक्ति पर हर्ष वयक्त किया है। जाने माने बाल रोग विशेष के साथ पाण्डे एक कुशल फिजीसियन भी माने जाते है।

error: Content is protected !!