Shakti Samachar Online

जागेश्वर रेंज, सिविल सोयम वन प्रभाग अंतर्गत मानव वन्य जीव संघर्ष के संबंध में गौष्ठी आयोजित की गई

Almora-जागेश्वर रेंज, सिविल सोयम वन प्रभाग अंतर्गत वर्तमान में गुलदार की बढ़ती हुई गतिविधियों को मध्येनजर नजर रखते हुए रेंज अंतर्गत सभी स्थानों, विशेषकर सभी संवेदनशील, अतिसंवेदनशील गांवों वन्य क्षेत्रों की सघन गश्त की जा रही है। गांवों में जाकर लोगों से वर्तमान में तेंदुए की बढ़ती हुई गतिविधियों के संबंध में संवाद किया जा रहा है।अपील की जा रही है, बरती जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला जा रहा है।महिलाओं को किसी भी स्थिति में जंगल न जाने हेतु निवेदन किया जा रहा है।

गौष्ठियां करवाई जा रहीं हैं। स्थानीय रेंज कर्मचारी तो ये सब कार्य संपादित कर ही रहें हैं, रेंज अधिकारी स्वयं रात -दिन इस कार्य में तल्लीनता से लगे हैं, प्रभागीय वनाधिकारी भी इस अभियान की स्वंय मोनिटरिंग कर रहे हैं।सभी का बस यही लक्ष है कि किसी भी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हो पाये। जागेश्वर रेंज के सभी कर्मचारियों द्वारा पूर्ण मनोयोग से यह कार्य किया जा रहा है। रेंज अंतर्गत दन्या, जैंती, जागेश्वर, ध्याड़ी, पनुवानोला, मनीआगर, खैती, आरासलपड़, आंटी,अंडोली, चामी, सैलाकोट, जलना, लमगड़ा, शहरफाटक,एवं पनार आदि क्षेत्र प्रमुख भी इस अभियान में सामिल रहे।

वहीं जैंती तहसील अंतर्गत विभिन्न गांवों में तेंदुए की बढ़ती हुई गतिविधियों के संबंध में ग्रामवासियों से संपर्क करते एवं इस अवधि में बरती जाने वाली सावधानियों एवं सुरक्षा के उपायों की जानकारियां,प्रचार-प्रसार एवं अपील की गई, इस अवसर पर ग्राम पंचायत भटयूड़ा में ग्राम प्रधान एवं सरपंच के सानिध्य में मानव वन्य जीव संघर्ष के संबंध में एक गौष्ठी भी आयोजित की गई

error: Content is protected !!