Shakti Samachar Online

भरभराकर गिरा पेड़,रास्ता हुआ बन्द,यूथ रेडक्रास चैयरमेन अमित पहुंचे मौके पर,आपदा एवं फायर से सम्पर्क कर किये हालात सामान्य

अल्मोड़ा-कल रात्रि ख़ुटखुनी भैरव मंदिर से नीचे विशाल चीड़ का पेड़ अचानक गिर पड़ा जिससे मार्ग भी बाधित हो गया एवं विद्युत की लाइन भी टूट गई। जिसकी सूचना प्रातः 6:30 बजे यूथ रेड क्रॉस चेयरमैन पार्षद अमित साह मोनू को प्राप्त हुई उन्होंने तत्काल से इसकी सूचना आपदा अधिकारी विनीत पाल को दी एवं तत्काल से फायर आपदा एवं विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंची।इसके बाद पेड़ को हटाकर रास्ता सुचारू किया गया तथा बिजली व्यवस्था बहाल ई गयी।इस अवसर पर यूथ रेड क्रॉस ज्वाइंट सेकेट्री पार्षद अभिषेक जोशी,फायर टीम के किशन सिंह,विपिन बडोला,आकांशा,चांदनी,आपदा टीम के भुवन चंद्र कांडपाल,गोविंद सिंह सतवाल,विद्युत विभाग से लक्ष्मण सिंह घुघुतियाल,भुवन साह,स्थानीय नागरिक हेमचंद्र जोशी,राजेंद्र सिंह भोज,जगदीश उपाध्याय,सुमित सनवाल,दीवान सिंह बिष्ट,मोहन चंद्र जोशी,ललित पांडे,दीपक पांडे,प्रदीप पांडे आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!