क्लस्टर योजना का किया विरोध, जलना में हुआ विरोध प्रदर्शन
अल्मोड़ा। क्लस्टर योजना में विद्यालयो के समायोजन के विरोध करते हुए जलना में एक विरोध प्रदर्शन किया गया।इस विरोध प्रदर्शन में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जलना राजकीय उच्चतर मा. विद्यालय जलता के विद्यालय प्रबंधन समितियां एवं शिक्षक अभिभावक संघ ने कलस्टर योजना के तहत अन्य विद्यालयों को समायोजित करने के आदेश को अनुचित बताते हुए कहा कि लमगड़ा विकासखंड में दो विद्यालय राज. बालिका इंटर कॉलेज जलना व जैती है, जिससे क्षेत्र की दर्जनों छात्राओ को शिक्षा प्राप्त हो रही है। इन विद्यालयों को कलस्टर योजना में शामिल किया गया है, जिससे क्षेत्र वासियों सहित सभी लोगों में भारी रोष है। क्षेत्र वासियों ने रोष जताते हुए कहा कि अगर इन विद्याालयों का समायोजन वापिस नही लिया गया तो वे इसका विरोध करेंगे एवं बड़े आंदोलन करने को भी बाध्य होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार पर होगी।
क्लस्टर योजना का विरोध करने वालों में नवीन रावत, रजनी फर्तयाल, जगदीश राम ,ललित बिष्ट, नीमा ढैला मीना डसीला, विनोद डसीला, प्रेम सिंह, व अन्य शामिल थे।