Shakti Samachar Online

लुई ब्रेल दिवस पर रैमजे इंटर कॉलेज में कार्यक्रम हुआ आयोजित, जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने किया प्रतिभाग।

अल्मोड़ा,लुई ब्रेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ उप शाखा, अल्मोड़ा द्वारा रैमजे इंटर कॉलेज में एक जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लुई ब्रेल के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि ब्रेल लिपि ने दृष्टिबाधित व्यक्तियों के जीवन में शिक्षा, आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान का नया मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने कहा कि समाज का दायित्व है कि दिव्यांगजनों को समान अवसर प्रदान किए जाएं तथा उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संवेदनशील और सहयोगात्मक वातावरण तैयार किया जाए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि प्रतिभा किसी सीमा की मोहताज नहीं होती। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से दृष्टिबाधित व्यक्तियों के कल्याण एवं उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ उप शाखा, अल्मोड़ा के पदाधिकारियों द्वारा संगठन की गतिविधियों, उद्देश्यों एवं ब्रेल लिपि के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में सभी ने लुई ब्रेल के आदर्शों को आत्मसात करने और समावेशी समाज के निर्माण के संकल्प के साथ कार्य करने का आव्हान किया।

कार्यक्रम में मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा समेत दृष्टिबाधित संघ के पदाधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!