Shakti Samachar Online

राजकीय इण्टर कालेज लमगड़ा में ‘‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘‘ कार्यक्रम संबंधी बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा

अल्मोड़ा- – उप जिलाधिकारी जैंती/भनोली संजय कुमार ने बताया कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के क्रम में दिनॉंक 07 जनवरी, 2026 को विकासखण्ड धौलादेवी के गॉधी इण्टर कालेज पनुवानौला एवं विकासखण्ड लमगड़ा के राजकीय इण्टर कालेज लमगड़ा में ‘‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार‘‘ कार्यक्रम संबंधी बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सम्बन्घित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित स्टॉल लगवाकर उपस्थित लोगों को केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान किये जाने, पात्र व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किये जाने, आम जनमानस की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेंगे। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाएं।

error: Content is protected !!