अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ पेंशन प्रकरण को लेकर भूख हड़ताल पर जायेंगे।
अल्मोड़ा। अशासकीय माघ्यमिक शिक्षक संघ की आज एक बैठक अल्मोड़ा इन्टर कालेज में हुयी।जिसमें संघ के अघ्यक्ष हीरा सिंह मेहरा ने मुख्य शिक्षा अधिकारी पर आरोप लगाया कि वे अपनी अड़ियल रूख के चलते जिले के सेवा निर्वित शिक्षको के अन्तिम वेतन आहारित के आधार पर पैन्शन का भुगतान नहीं कर रहे है। जब कि अन्य बाकी जिलों में अन्तिम वेतन भुगतान पर ही सेवानिर्वित कर्मचारियों को पैन्शन दी जा रही है।
उन्होंने चेतावनी देते हुवे कहा कि अगर अन्य जनपदों की तरह पैन्शन का भुगतान नहीं किया जाता तो वे मजबूरन कल यानी सोमवार से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में अनिस्चित कालीन आमरण अनशन करैगें। जिसकी पूण जिम्मेदारी मुख्य शिक्षा अधिकारी की होगी।
इस बैठक में मण्डलीय मंत्री डा0महेन्द्र सिंह मेहरा, अशोक पंत,एलएम जोशी ,एल0एम0टम्टा, महेन्द्र चैहान,हरीश उप्रेती, दीपक नयाल,मदन भैसौड़ा, सुभाष चन्द्र, बाबू राम सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।