Shakti Samachar Online

मेडिकल कालेज में फाइब्रॉइड्स का जटिल आपरेशन

गर्भाशय से 20×20 सेमी की निकाली गांठ
अल्मोड़ा। राजकीय मेडिकल कालेज के डाक्टरों की टीम ने एक महिला के
फाइब्रॉइड्स (गर्भाशय में होने वाली गांठे (ट्यूमर) का सफलता पूर्वक आपरेशन किया है। कालेज के बेस अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में हुए आरपेशन में महिला के गर्भाशय से 20×20 सेमी का ट्मूर निकाला गया है। बागेश्वर जिले से आई 44 साल की इस महिला को लंबे समय से यह समस्या चली आ रही थी। उसके पेट में बड़ी गांठ के साथ ही योनि से रक्तस्राव की समस्या हो रही थी। विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक प्रोफेसर उषा रावत के साथ ही डा श्वेता डॉ स्पंदना ने आपरेशन किया। वहीं प्रो उर्मिला पलड़िया के मार्गदर्शन में डा आदित्य डा साइमा डॉ सुलभ ने एनेस्थीसिया देने की प्रक्रिया पूरी की। सफलता पूर्वक आपरेशन के बाद महिला को मेडिसिन आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया है। मरीज के परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सा टीम की सराहना करते हुए उनका आभार जताया है। प्राचार्य डा सीपी भैसोड़ा नोडल अधिकारी डा अनिल पांडे ने कहा है कि कालेज में गंभीर बीमरियों के इलाज के लिए इस प्रकार की पहल जारी रहेगी।
फोटोः 1 महिला के पेट से निकाला गया ट्यूमर

error: Content is protected !!