देश का गौरव बना अखिलेश सिंह – एशियन गेम्स में कांस्य पदक विजेता का भव्य स्वागत
अल्मोड़ा – जिले का नाम रोशन करने वाले एशियन गेम्स के कांस्य पदक विजेता अखिलेश सिंह के सम्मान में स्प्रिंग डेल्स स्कूल, अल्मोड़ा में एक भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अखिलेश स्प्रिंग डेल्स के पुरातन छात्र है , जिन्होंने इसी वर्ष अपनी बाहरवी की परीक्षा उत्तीर्ण की ।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:30 बजे एक भव्य स्वागत रैली से हुई, जो चौहानबाटा से प्रारंभ होकर स्प्रिंग डेल्स स्कूल तक निकाली गई। रैली में स्कूली बच्चों ने हाथों में अपने आदर्श खिलाड़ी के लिए प्रेरणादायक स्लोगन वाले कार्ड्स और फूल-मालाओं के साथ जोशपूर्ण स्वागत किया।
इसके पश्चात विद्यालय प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीतों और स्वागत गीतों की सुंदर प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में छात्रों ने अखिलेश सिंह से प्रेरणा लेते हुए उनसे विविध प्रश्न भी किए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योत्सना सोहनलाल ने अपने संबोधन में कहा,“अखिलेश केवल अल्मोड़ा ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए गौरव का विषय हैं। उनकी मेहनत और उपलब्धि सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।”अपने उद्बोधन में अखिलेश सिंह ने कहा,
“मेरे इस मुकाम के पीछे मेरे परिवार, मेरी बहन, मेरे शिक्षक और विशेष रूप से इस विद्यालय का बहुत बड़ा योगदान है। स्प्रिंग डेल्स स्कूल ने हमेशा मुझे हर ज़रूरत के समय सहयोग प्रदान किया है।”
कार्यक्रम में अखिलेश सिंह के कोच विक्रम भंडारी व वंदना भंडारी, उनके पिता, सुशील सोहनलाल, नंदन बिष्ट, विपुल कार्की, कमल, नेहा, विदि, विजय, सचिन, भूपेंद्र पंत सहित स्प्रिंग डेल्स स्कूल का समस्त स्टाफ और सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।