गौशाला की गायों पर पथराव, गौसेवकों को मिली धमकी
अल्मोड़ा। गुरुकुल शौले ग्रामसभा कटारमल स्थित गौसदन गौशाला में निराश्रित गौवंश को चराने के दौरान विवाद खड़ा हो गया। गौ सेवा न्यास की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 21 अगस्त को गौवंश चराते समय स्थानीय निवासी एक ब्यक्ति द्वारा गायों पर पथराव किया और गौसेवकों को धमकी दी
गौ सेवा न्यास अध्यक्ष बद्रीविशाल अग्रवाल व सचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने बताया कि वर्ष 2011 से संचालित इस गौशाला में वर्तमान समय में 73 गायें संरक्षित हैं। इससे पूर्व यहा पर गुरुकुल संचालित था यह भूमि आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रस्ताव द्वारा स्थापित गुरुकुल शोले की 254 नाली भूमि में स्तिथ है , जिसमे नगर के गौसेवक अपना योगदान देते है ,यह गौशाला उत्तराखण्ड पशु कल्याण बोर्ड से मान्यता प्राप्त है और पूर्व में दो जिलाधिकारियों व पशुपालन मंत्री द्वारा निरीक्षण भी किया जा चुका है। तथा जिला प्रशासन द्वारा चारे का गोदाम भी बनाया गया है गौ सदन को सांसद व सड़क परिवहन मन्त्री अजय टम्टा द्वारा सासद निधि व विधायक मनोज तिवारी द्वारा विधायक निधि से गौ संरक्षण हेतु अवस्थापना विकास हेतु सहयोग दिया जा चुका है
गौ सेवा से जूड़े सदस्यों के साथ ही आर्य समाज अल्मोड़ा , गौ सेवा न्यास , व गौ कृपा महिला पौधालय के सदस्यो ने आरोप लगाया कि पूरन सिंह न केवल गौवंश को चरने से रोक रहा है बल्कि गौ सेवा न्यास द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि पर भी चुगान की अनुमति नहीं दी जा रही है। इससे गौशाला संचालन में गंभीर कठिनाई आ रही है और गौसेवकों में आक्रोश व्याप्त है। उपजिलाधिकारी को दिये गये पत्र मे बद्री विशाल अग्रवाल , चन्द्रमणी भट्ट , दयाकृष्ण काण्ड़पाल व सूरज तिवारी आदि के हस्ताक्षर है ।गौ सेवा न्यास ने जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी अल्मोड़ा से इस मामले में हस्तक्षेप कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।