शांतिपूर्ण ढंग से छात्रसंघ चुनाव आयोजित किये जायेंगे।
Almora-सोबन सिंह जीना परिसर,अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव को लेकर चर्चा हुई। जिसमें आगामी छात्रसंघ चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पादित करने, वार्षिकोत्सव समारोह के आयोजन, नामांकन, आम सभा आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट ने छात्रसंघ चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित करने, सभी शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कार्मिकों को सहयोग करने को लेकर वार्ता की।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. शेखर चन्द्र जोशी ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से छात्रसंघ चुनाव आयोजित किये जायेंगे। इस चुनाव में शिक्षक,शिक्षणेत्तर बंधुओं का सहयोग लिया जाएगा।
चर्चा में कुलानुशासक डॉ दीपक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण मंडल के प्रो संजीव आर्या, डॉ मनोज बिष्ट, डॉ कुसुमलता, डॉ पुष्पा वर्मा, डॉ साक्षी तिवारी, डॉ ललित जोशी, डॉ योगेश मैनाली, डॉ कौशल, डॉ कृष्णा वर्मा, श्री प्रकाश भट्ट, भुवन विद्यार्थी, भुवन श्री गुलाब राम आदि शामिल रहे।