Uksssc पेपर लीक उत्तराखंड के गरीब व मेहनती युवाओ का भविष्य छीनने की साजिश-विनय किरौला
Almora-उत्तराखंड के आम घरों के कठिन मेहनतकश युवाओ का भविष्य छीनने की साजिश कर बेक ङोर से पैसा लेकर भर्ती किया जा रहा है।
भर्ती घोटालों मे गरीबों के प्रतिभाशाली बच्चे आगे न आ सके,उनके बदले राजनीतिक चाटुकारो के बच्चो को पैसा लेकर नौकरी मे भर्ती करने की साजिश की जा रहीं हैं।
Uksssc पेपर लीक व गरीब प्रतिभावान,मेहनती युवाओ के हको पर कुठाराघात के खिलाफ आज अल्मोङा के गाधी पार्क मे सैकड़ों की संख्या मे युवा एक स्वतः स्फूर्त आंदोलन मे शामिल हुआ।
आंदोलन का नेतृत्व करते हुए विनय किरौला ने कहा कि ये आन्दोलन उत्तराखंड के आम,मेहनतकश युवा के हको को छीन कर ऐसे लोगो को देने की साजिश जब से उत्तराखंड बना है देखने को मिली है जो राजनीतिक लोग अपने चाटुकारो को मोटी रकम ले कर उन्हे सरकारी नौकरी मे भर्ती कर रहे हैं,इस षड्यंत्र को उत्तराखंड का मेहनतकश युवा सफल नही होने देगा।
अजय जोशी ने युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड में लम्बे समय से देखने मे आया है कि सरकारी नौकरी मे पेपर देने के बाद भी पेपर लीक,उच्च न्यायालय मे भर्तीया उनके परिणाम लम्बित रहते जिससे युवा हतोत्साहित हो चुका है।
अन्य वक्ताओ के रूप मे एङ विनोद तिवारी,भूपेंद्र कोरबा,ज्योति भट्ट,दीपा जोशी ने लगातार हो रहे पेपर लीक,हाकम सिंह नुमा दलालों की सत्ता से सांठ-गांठ ने पेपर घोटाले को लेकर बने कानून की धजिया उङा दी हैं।
अन्य युवा वक्ताओं ने कहा कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि Uksssc के अध्यक्ष जी0एस0 मरतोलिया गैरजिम्मेदार बयान दे रहे है कि VDO-VPDO की इस परिक्षा मे केवल तीन पेज लीक हुए है जिससे पेपर लीक नहीं कहेगे,इनको तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
युवाओ ने प्रण लिया कि आम मेहनतकश युवाओ के हको को पैसा देकर भर्ती होने करने वालों का सत्ता के संरक्षण मे जो ग्रोह प्रदेश मे सक्रिय हो गया है उसके व सङ चुकी,भ्रष्टा हो चुकी इस व्यवस्था के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लङी जाएगी,जिसको लेकर आगे की रणनीति बनाई जाऐगी।
गाधी पार्क मे उद्घोष के बाद सैकड़ों की संख्या मे उत्तराखंड मे जन गीतों के साथ युवाओ ने पूरे बाजार का भ्रमण कर अभिभावको से भी अपने बच्चो के भविष्य को लेकर इस आन्दोलन मे भाग लेने की अपील की।
आज के पेपर लीक के विरोध में हुए इस आंदोलन मे विनय किरौला,अजय जोशी,एङ विनोद तिवारी,भूपेन्द्र कोरगा,पी0सी0तिवारी,दीपा जोशी,ज्योति भट्ट,सुजीत टम्टा,गिरीश नाथ गोस्वामी,दिनेश जोशी,आशुतोष पंत,मुकेश नेगी,राज अधिकारी,adv अखिलेश टम्टा,दिनेश गिरी,ललित मोहन,अमित सिंह चौहान,सागर मेहरा,पवन भट्ट,दानिश कुरेशी,मुकुल सहित सैकड़ो युवा उपस्थित थे।