Shakti Samachar Online

नन्दा देवी महोत्सव-स्कूली बच्चों की झांकियों ने बिखेरा रंग

अल्मोड़ा। माँ नन्दा-सुनन्दा की जयकारों के साथ रविवार को नगरभर में उत्साह, उमंग और संस्कृति का संगम देखने को मिला। नन्दा देवी महोत्सव के तहत आयोजित स्कूली बच्चों की झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे शहर का माहौल भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया। भव्य झांकियों के साथ नगर में निकली शोभायात्रा जब राजा आनंद सिंह बालिका इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार से गुज़री तो नगरवासी तालियों और जयकारों के साथ बच्चों का स्वागत करते नज़र आए।
माँ नन्दा देवी मंदिर प्रांगण में पहुंचकर जब विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं तो वहां मौजूद हजारों दर्शक मंत्रमुग्ध होकर देखते रहे। हर प्रस्तुति पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी और पूरा वातावरण नन्दामय हो गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम महापौर अजय वर्मा, अध्यक्ष कुमाऊँ मण्डल एक्स पैरामिलिट्री फोर्स पर्सनल वेलफेयर सोसायटी मनोहर सिंह नेगी, पार्षदगण एवं मेला समिति के सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर महापौर वर्मा ने कहा कि “नन्दा देवी महोत्सव हमारी लोकसंस्कृति, आस्था और एकजुटता का प्रतीक है। नगरवासियों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी इस पर्व को और भव्य बनाती है।”
स्कूलों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ
नगर के लगभग सभी प्रमुख शिक्षण संस्थानों ने झांकी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इनमें शामिल रहे:
साईं कॉन्वेंट जूनियर हाईस्कूलमाँ अम्बे इंस्टीट्यूटस्प्रिंग डेल्स स्कूलजीजीआईसी अल्मोड़ाअल्मोड़ा इंटर कॉलेजमहर्षि विद्या मंदिरराजा नंद सिंह बालिका इंटर कॉलेजरैमजे इंटर कॉलेजमहिला पॉलिटेक्निकविवेकानंद बालिका इंटर कॉलेजग्रीन फील्ड स्कूलग्रेस पब्लिक ल
पाइनबुड स्कूलबोधी ट्री स्कूलआर्य कन्या इंटर कॉलेजएडम्स इंटर कॉलेजमिनर्वा रेस स्कूलजीईसी अल्मोड़ाहोली एंजल पब्लिक स्कूल
सरस्वती शिशु मंदिरविवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा इन संस्थानों के बच्चों ने पारंपरिक लोकनृत्य, सांस्कृतिक नाट्य मंचन, धार्मिक झांकियों और सामूहिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। विशेष आकर्षण “कुमाऊँनी छोलिया नृत्य, झोड़ा, चांचरी और कुमाऊँ की लोक वेशभूषा में बच्चों की प्रस्तुतियाँ” रहीं।
नगर में निकली झांकियों को देखने के लिए सुबह से ही बाजार क्षेत्र में भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएँ, बुजुर्ग और बच्चे सभी झांकियों के मार्ग पर खड़े होकर प्रस्तुतियों का आनंद उठाते रहे।

error: Content is protected !!