आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग पर पुलिस को दी तहरीर पुलिस ने किया अभियोग पंजीकृत
Almora-दिनांक 09.01.2026 को कोतवाली अल्मोड़ा में स्थानीय निवासी वैभव जोशी द्वारा एक तहरीर दी गयी है, जिसमें यह अंकित किया गया है कि दिनांक 08.01.2026 को चौघानपाटा में कतिपय संगठनों द्वारा एक आम सभा की जा रही थी। इस दौरान एक महिला द्वारा कतिपय आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा में दी गयी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचना प्रचलित है, विवेचना के दौरान जो भी तथ्य प्रकाश में आयेगें उसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।