रसायन विज्ञान की शोधार्थी की जर्मनी से पुस्तक प्रकाशित हुई
Almora-सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के रसायन विज्ञान की शोध छात्रा सुनीता आर्या और प्रोफेसर रोबीना अमान, विभागाध्यक्ष, रसायन विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर, अल्मोड़ा के द्वारा लिखी गई पुस्तक “रिसेंट एडवांसेज़ इन कोऑर्डिनेशन केमिस्ट्री ऑफ़ सिलिकॉन कॉम्प्लेक्सेस” जर्मनी के लैम्बर्ट एकेडमिक पब्लिशिंग से प्रकाशित हुई है। जो रसायन विज्ञान के शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी और सिलिकॉन कॉम्प्लेक्सेस के क्षेत्र में नवीन शोध को समझने में सहायक बनेगी।
इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट, परिसर निदेशक प्रो प्रवीण सिंह बिष्ट, पूर्व कुलपति प्रो नरेंद्र सिंह भंडारी, कुमाऊं विश्वविद्यालय,नैनीताल एवं एस एस जीना विश्वविद्यालय के प्राध्यापक तथा सभी विभागीय सदस्यों द्वारा खुशी जताई गई है।