Shakti Samachar Online

मलेशिया में उत्तराखंड के जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप के खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतने पर भव्य स्वागत किया जाएगा


अल्मोड़ा ।अल्मोड़ा,पिथौरागढ़, जिला और ( रानीखेत), से अल्मोड़ा जिला से ( 13th एशियन जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 एवं 6th एशियन कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025) में जो कि ( मलेशिया) में 25 से 28 जुलाई तक संपन्न हुई में( 13 th एशियन जूनियर एवं 6th एशियन कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 )में (मलेशिया) में उत्तराखंड के होनहार प्रतिभावान ताइक्वांडो खिलाडी (अखिलेश सिंह )ने जीता कांस्य पदक,मलेशिया में ( 13 एशियन जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता ) बालक वर्ग में (ओवर 78kg )में कांस्य पदक अर्जित किया। पिथौरागढ़ जिला के (निहाल देवली) ने जूनियर वर्ग के (अंडर 63) kg में कांस्य पदक एवं अल्मोड़ा (रानीखेत) से आर्यवीर ने (6th एशियन कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025) मलेशिया में (अंडर 53 kg )में कांस्य पदक जीता है। (इंडिया टीम) ने अपने राष्ट्र (भारत वर्ष ) का प्रतिनिधित्व कर अलग-अलग राज्यों के प्रतिभावान ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने (कुल 8 कांस्य पदक (बालक/ बालिका जूनियर एवं कैडेट वर्ग में कुल मिलाकर आठ कांस्य पदक अर्जित किया है जो अपने आप में एक इतिहास बन गया जो प्रथम बार हमारे देश के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने कर दिखाया और यह एक स्वर्णिम सफलता है यह सारा संभव हो पाया( इंडिया ताइक्वांडो) के बैनर तले और( इंडिया ताइक्वांडो )के अध्यक्ष (श्री नामदेव शिरगांवकर जी) के अथक प्रयास और दूर दृष्टि से जो आज इतनी बड़ी सफलता हमारे प्रतिभावान खिलाड़ियों को मिली है। भारत के विभिन्न राज्यों से अलग-अलग जिलों से आठ पदक विजेताओं ने( 8 कांस्य पदक ) जीतकर नया इतिहास रचा जो की आने वाले समय के लिए एक नजीर बनेगा और आने वाले खिलाड़ियों के लिए उदाहरण प्रस्तुत होकर उन्हें ऊर्जा और प्रेरणा देने के लिए एक बड़ी मिसाल बनकर सामने आया है

डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन, अल्मोड़ा के अध्यक्ष( कमल कुमार बिष्ट ने जानकारी दी की उत्तराखंड के इन तीन खिलाड़ियों का अल्मोड़ा में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा । जिला स्तर से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक का सफर लगभग 5 वर्ष की आयु से( स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एकेडमी अल्मोड़ा) में पंजीकृत (पांचवी डिग्री ब्लैक बेल्ट) राष्ट्रीय पदक विजेता( कमल कुमार बिष्ट )के प्रशिक्षण एवं नेतृत्व ,मार्गदर्शन में पिछले 10 वर्षों में (कई पदक जीते) सफलता प्राप्त किए । आज( खेल इंडिया) के तहत हे ० न ० बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में ताइक्वांडो प्रशिक्षक विक्रम से ताइक्वांडो सीख रहे। अखिलेश सिंह, (निहाल देवली )( ए .बी .एस .सी ) नासिक में प्रशिक्षण ले रहे हैं कांस्य पदक अर्जित किया है (मलेशिया में ‌) पिथौरागढ़ जिला से है और (आर्यवीर) ने कैडेट वर्ग में (कांस्य पदक अर्जित किया) (मलेशिया )में रानीखेत से जोकि ताइक्वांडो प्रशिक्षक श्री भरत सिंह (के. आर. सी.)के (कोच ताइक्वांडो ) के सफल निर्देशन, प्रशिक्षण, कुशल नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रहे हैं। ने देश का प्रतिनिधित्व कर अपने जिले अल्मोड़ा , (उत्तराखंड राज्य) के साथ-साथ राष्ट्र का नाम भी गौरवान्वित किया है ज्ञातव्य है कि तीनों उत्तराखंड के खिलाड़ी और (आठ कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों) भारत के विभिन्न स्थानों राज्य व जिलों से है पर सभी ने (इंडिया ताइक्वांडो )के बैनर पर सभी ने (टीम इंडिया) के अंतर्गत युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त संस्था (इंडिया ताइक्वांडो) के (माध्यम) से संबंधित जिला एवं राज्य इकाई के माध्यम से राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपना चयन कर भारत का प्रतिनिधित्व किया है और उत्तराखंड के तीनों पदक अर्जित करने वाले खिलाड़ियों ने ( डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा) व (उत्तराखंड ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन ) के माध्यम से (इंडिया ताइक्वांडो) के अंतर्गत (इंडिया ताइक्वांडो )के अध्यक्ष (श्री नामदेव शिरगांवकर जी) के अथक प्रयासों ,कुशल नेतृत्व दूर दृष्टि से आज खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है ( इंडिया ताइक्वांडो) जिसके (अध्यक्ष )श्री नामदेव शिरगांवकर जी है )से संबंधित जिला और प्रदेश ईकाई द्वारा राज्य व राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में (पदक विजेता) जितने (चयन के बाद) अखिलेश सिंह, निहाल देवली, आर्यवीर, को साथ ही ( इंडिया ताइक्वांडो टीम ) को (आठ पदक विजेताओं) ताइक्वांडो खिलाड़ियों को को अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ । जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा का उच्च प्रदर्शन करते हुए देश के लिए पदक जीता। ( डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा) के सचिव) प्रदीप कुमार जोशी) ने बताया अपने देश वापस लौटने पर‌ (अल्मोड़ा) (पहुंचने पर )आने पर उनका अखिलेश सिंह , निहाल देवली ,आर्यवीर (तीनों का) भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए हर्ष प्रकट किया है । साथ ही (उत्तराखंड ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन, के पदाधिकारी (अध्यक्ष) महेंद्र सिंह और (सचिव) रवि शंकर सिंह फर्स्वाण और दयाल सिंह ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा यह एक अच्छा प्रयास है और अच्छा माहौल भी बन गया है और अच्छा संकेत भी है कि आने वाले समय के लिए कि हमारी अल्मोड़ा और उत्तराखंड के ताइक्वांडो खिलाडी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलताएं अर्जित कर रहे। (कमल कुमार बिष्ट) अध्यक्ष (डिस्ट्रिक ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा ) ने जानकारी दी कि अखिलेश सिंह की बड़ी बहन( वंदना सिंह )भी (अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाडी) रही हैं। ताइक्वांडो प्रशिक्षक (कमल कुमार बिष्ट) के सफल नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन , प्रशिक्षण,में (ताइक्वांडो खेल) में कई राष्ट्रीय पदक जीत हासिल किए और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सराहनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और आज (हे o न ० बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा) में ताइक्वांडो प्रशिक्षक के रूप कार्य कर रहे है ताइक्वांडो खेल का प्रशिक्षण दे रहे हैं ।
डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन अल्मोड़ा के सचिव श्री प्रदीप कुमार जोशी ने बताया हमारी संस्था पंजीकृत एवं मान्यता प्राप्त संस्था है जिसके माध्यम से आज खिलाड़ियों को जिला ,राज्य और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर (इंडिया ताइक्वांडो) के (अध्यक्ष) श्री नामदेव शिरगांवकर और (उत्तराखंड ताइक्वांडो एंड पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन) के (अध्यक्ष )श्री महेंद्र सिंह एवं (सचिव) रवि शंकर फर्स्वाण के कुशल मार्गदर्शन और बेहतर प्रयास से (ताइक्वांडो खिलाड़ियों) को उचित मंच और अच्छा अवसर अपनी प्रतिभा को दिखाने का प्राप्त हो रहा है।

error: Content is protected !!