दुखद -सड़क दुर्घटना में कानि0 शुभम रावत का निधन पुलिस परिवार में शोक
अल्मोड़ा-जनपद अल्मोड़ा पुलिस लाइन में नियुक्त कानि0 श्री शुभम रावत जो मूल रूप से ग्राम-गोरण जनपद पौड़ी गढ़वाल हाल देहरादून के निवासी थे,इनका दिनांक- 27/07/2025 को कावड़ मेला ड्यूटी से लौटते समय धामपुर के पास दुखद सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन हो गया हैं,जिससे पूरे अल्मोड़ा पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है।
पुलिस विभाग में वर्ष 2017 में आरक्षी के पद में भर्ती होने के उपरान्त पुलिस विभाग में इनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा । उनका इस तरह अचानक चला जाना पुलिस परिवार की बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा उनके पारिवारिक सदस्यों को इस असहनीय दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा सहित अल्मोड़ा पुलिस परिवार दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करता है।