त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव द्वितीय चरण जिलाधिकारी और एसएसपी अल्मोड़ा जनपद के दूरस्थ ब्लॉक सल्ट पहुंचे
Almora- जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय व एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के वोटिंग के दौरान जनपद के दूरस्थ ब्लॉक सल्ट के पूनाकोट,जालीखान,मौलेखाल सहित विभिन्न पोलिंग बूथों पर जाकर सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। चुनाव ड्यूटी में लगी फोर्स व जोनल,सेक्टर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं।
सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है।जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक,सीओ,सीएफओ द्वारा निरंतर भ्रमणशील रहकर पोलिंग बूथों पर लगे सुऱक्षा कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे है।संबंधित थानाध्यक्ष,सभी जोनल और सेक्टर पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण पर है।जनपद के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के सभी ब्लॉकों में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है।