Shakti Samachar Online

जूट संसाधन एवं सह.उत्पादन केन्द्र की स्थापना


Almora राष्ट्रीय जूट बोर्डए भारत सरकार के सहयोग से लोक चेतना विकास समितिए अल्मोड़ा द्वारा धारानौलाए राजपुर में जूट संसाधन एवं सह.उत्पादन केन्द्र की स्थापना की गई है। इस केन्द्र का उद्देश्य महिलाओं को स्वावलंबी बनाना एवं जूट जैसे पर्यावरण.अनुकूल उत्पादों का स्थानीय स्तर पर उत्पादन और विपणन को बढ़ावा देना है।
इस जूट प्रशिक्षण केन्द्र में चालू वित्तीय वर्ष में राष्ट्रीय जूट बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के अंतर्गत पाँच प्रशिक्षणों का आयोजन प्रस्तावित है। इन प्रशिक्षणों के माध्यम से कुल 100 महिला प्रशिक्षणार्थियों को जूट बैग एवं अन्य जूट उत्पादों के निर्माण का प्रारंभिकए उन्नत तथा डिज़ाइनिंग का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।


इस जूट प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन महापौर अजय वर्मा द्वारा विधिवत रूप से किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में इस केन्द्र की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह केन्द्र स्थानीय महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का एक सशक्त माध्यम बनेगा। इसके माध्यम से महिलाएँ न केवल जूट उत्पादों का निर्माण कर सकेंगीए बल्कि तैयार उत्पादों को बाज़ार में विक्रय हेतु उचित मंच भी प्राप्त होगा। इस अवसर पर उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि इस कार्य में नगर निगम द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगाए ताकि यह केन्द्र सतत रूप से संचालित रह सके और अधिक से अधिक महिलाओं को इसका लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में लोक चेतना विकास समिति की अध्यक्षा डॉ कुमुद चौहानए सचिव राजेन्द्र बिष्ट, राष्ट्रीय जूट बोर्ड के प्रशिक्षण प्रभारी शुभ्रतो मंडल तथा प्रथम बैच के 20 प्रतिभागी महिलाएँ उपस्थित रहीं। इस अवसर पर सभी ने प्रशिक्षण केन्द्र के उद्देश्यों एवं संभावनाओं पर चर्चा की और इसे एक सशक्त पहल बताया।
यह केन्द्र न केवल महिलाओं को स्वरोज़गार नवीन आयाम स्थापित करेगा। साथ हीए यह केन्द्र प्लास्टिक के उपयोग को कम करने तथा पर्यावरण अनुकूल ;ईको.फ्रेंडलीद्ध विकल्पों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।