ईमानदारी-महिला को मिली नगदी स्वामी तक पहुंचाने के लिये पुलिस को किया सुपुर्द
Almora- महिला को आईटीआई अल्मोड़ा के पास एक फोल्डर फाइल जिसके अंदर एक note book , BOB पासबुक और 12,000 रुपए मिले।जिसको महिला द्वारा नगदी व कागजात को उसके स्वामी तक पहुंचाने के लिये महिला थाना के आकर सुपुर्द किया गया।
महिला हेड कानि0 विद्या आर्या,महिला कानि0 माया देवी,महिला कानि0 मनीषा रावत द्वारा पासबुक में मिले पते के अनुसार कोटली सोमेश्वर के ग्राम प्रधान व प्रहरी से जानकारी प्राप्त कर उक्त व्यक्ति से संपर्क कर सामान के बारे में बताया गया । नगदी स्वामी चंद्र शेखर कांडपाल को महिला थाना बुलाकर दिनांक 22.07.2025 को नगदी व कागजात को उनके सुपुर्द किया।
चन्द्रशेखर द्वारा महिला और पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया।