हरेले पर्व पर कसार देवी मंदिर में राष्ट्रनीति संगठन के तत्वाधान में एस्पिरेंट्स कोचिंग द्वारा 100 पेड़ लगाए गए

दिनेश भट्ट अल्मोड़ा उत्तराखंड
हरेले उत्तराखंड के पारंपरिक लोक पर्व के अवसर पर, राष्ट्रनीति संगठन और एस्पिरेंट्स कोचिंग, अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में एक वृहद वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान के तहत अल्मोड़ा के प्रसिद्ध कसार देवी मंदिर परिसर में 100 पेड़ लगाए गए। इस पहल का नेतृत्व राष्ट्रनीति संगठन के संयोजक एडवोकेट विनोद तिवारी और एस्पिरेंट्स कोचिंग के प्रेरक शिक्षक श्री अजय जोशी ने किया।
हरेले पर्व, जो प्रकृति संरक्षण और हरियाली के प्रति समर्पित है, के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय समुदाय, युवा, छात्र-छात्राओं और पर्यावरण प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विनोद तिवारी और अजय जोशी ने कहा, “प्रकृति हमारी धरोहर है, और हरेले जैसे पर्व हमें पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देते हैं। हमारा लक्ष्य न केवल पेड़ लगाना है, बल्कि इनका संरक्षण सुनिश्चित करना भी है, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिले।”
कार्यक्रम में विभिन्न प्रजातियों के स्थानीय पेड़ जैसे बुरांश, देवदार, और औषधीय पौधों को रोपा गया, जो क्षेत्र की जैव-विविधता को बढ़ाने में सहायक होंगे। कसार देवी मंदिर, जो अपनी आध्यात्मिक और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है, इस अभियान के लिए एक आदर्श स्थान रहा।
राष्ट्रनीति संगठन और एस्पिरेंट्स कोचिंग ने भविष्य में भी इस तरह के पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों और कोचिंग के छात्रों ने भी पेड़ों की देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी लेने का वचन दिया।