Shakti Samachar Online

अल्मोड़ा में पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर: डीएम ने दिए निष्पक्ष मतदान के निर्देश

अल्मोड़ा जिले में पंचायत चुनाव के पहले चक्र की तैयारियों को लेकर सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी (डीएम) आलोक पांडेय ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए तत्परता से जुटने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि पहले चक्र में ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा और चौखुटिया विकास खंडों में मतदान २४ जुलाई को होना है। डीएम ने अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया को सुचारु और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के सुझाव दिए।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेंद्र पिंचा ने भी बैठक में अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के लिए जिले से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिसके कारण पुलिस बल की कमी है। इसके बावजूद, उन्होंने आश्वासन दिया कि हर पोलिंग बूथ पर वर्दीधारी पुलिसकर्मी की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा न आए।

डीएम ने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाए रखने और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा। इस बैठक में पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति और सुरक्षा व्यवस्था पर भी विस्तृत चर्चा हुई।