दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन
अल्मोड़ा। दिनांक 19 और 20 जुलाई 2025 को दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट योगासन एसोसिएशन अल्मोड़ा द्वारा आयोजित उत्तराखंड योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वधान में दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता अल्मोड़ा के ;होटल शिवालिक के ;मुख्य हॉल में दिनांक 19 जुलाई प्रातः 10रू 30 बजे बतौर ;मुख्य अतिथिद्ध श्रीमती राधा बिष्ट महिला जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी द्वारा उद्घाटन किया साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप मे;एवं अतिथि के रूप में गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतियोगिता आयोजन समितिके महासचिव;कनक नेगीद्धए ताइक्वांडो खिलाड़ीद्धने मुख्य अतिथि का बैज अलंकृत कर एवं कमल कुमार बिष्ट आयोजक मंडल के महासचिव ने फूलों का गुलदस्ता प्रदान कर स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजन समिति के अध्यक्षडॉव महेंद्र सिंह मेहरा प्रधानाचार्य हरिदत्त पेटशाली इंटर कॉलेज चितई अल्मोड़ा द्वारा किया गया और विशिष्ट अतिथि हेम लता वर्मा अध्यापिकाको प्रतीक चिन्ह और फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथिए अतिथि गणों में श्री नारायण सिंह रौतेला ,चंद्र शेखर शिरडी एश्रीमती मंजू जोशी एतुलसी सियाड़ी; को कमल जोशी एताइक्वांडो कोच यशपाल भट्ट प्रशिक्षक .अनंत बिष्ट योग प्रशिक्षक ताइक्वांडो कोच द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन कियाएप्रतिभागियों अभिभावकों का एवं निर्णायक मंडल का स्वागत अभिनंदन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर विधिवत शांति पाठ मंत्र उच्चारण के साथ कार्यक्रम का प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट योगासन एसोसिएशन अल्मोड़ा के संयोजक श्री जसोद सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र शाल उड़ाकर उनका स्वागत सम्मान किया।
कार्यक्रम की निर्णायक मंडल में अनंत बिष्टए अमितेशए धारा वल्लभ पांडे एडॉ महेंद्र सिंह मेहराए गिरीश सिंह अधिकारीएअजय कविता बिष्ट एशामिल रहे । पांचवीं जिला योगासन प्रतियोगिताके पदक विजेता आगामी राज्य प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर अपने जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला सचिव श्री गिरीश सिंह अधिकारी ने बताया प्रतियोगिता में लगभग 50 योग साधकों ने प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया जिसमे रिदमिकए ट्रेडिशनलए आर्टिस्टिकए वर्ग में 10 वर्ष की आयु से ऊपर एवं 55 वर्ष की आयु तक के योग साधकों ने प्रतिभाग किया। आयोजन समिति के महासचिव कमल कुमार बिष्ट ने जानकारी दी हमारा उद्देश्य योग को आम जनता तक पहुंचाने के साथ.साथ आज योग को खेल के रूप में राष्ट्रीयए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को योग साधनों को तैयार कर उन्हें अवसर प्रदान करने और अच्छा प्रशिक्षणए नेतृत्वए मार्गदर्शन देकर पदक जीतने के लिए सक्षम बनाना लक्ष्य है।
गौरतलब है इस तरह के आयोजनों को आयोजित करने के लिए अपने निजी स्तर से आर्थिक सहयोग ए प्रयासए मेहनत से आयोजनों को आयोजित करना अपने आप में एक चुनौती पूर्ण है हमें आशा और आवश्यकता के अनुसार बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है एक स्वच्छ वातावरण और परिवेश बनाने में लंबे संघर्षए कठिनए मेहनत एधैर्य संयमए के साथ.साथ आर्थिक सहयोग शारीरिक और मानसिक सहयोग इसका मुख्य अंग है। इस कार्यक्रम को भी आयोजित करने में ;प्रतियोगिता आयोजन समितिद्ध के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों ने जहां एक तरफ शारीरिक श्रमए सहयोग समयए कठिन मेहनत और समर्पणए मार्गदर्शन दिया वहीं दूसरी तरफ आर्थिक सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया। उद्घाटन मैच सब जूनियर वर्ग में नव्या भाकुनी आर्टिस्टिक एकल में और श्रेया आर्टिस्टिक एकल में अगले चक्र में शामिल हुए के बीच मध्य संपन्न हुआ जिसमें जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया।