Shakti Samachar Online

प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोडा़ के निर्देशन में जागेश्वर रेंज के आरतोला के समीप हरेला महोत्सव का आयोजन किया गया

दि.16-07-2025 को प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोडा़ के निर्देशन में जागेश्वर रेंज के आरतोला के समीप हरेला महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें श्री अजय टम्टा सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री -सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आंवले का पौंधा रौपित कर हरेला महोत्सव का शुभारंभ किया गया, तदोपरांत प्रभागीय वनाधिकारी, जिलाअधिकारी आदि उच्चाधिकारियों , विधायक, अन्य विभिन्न जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय कर्मचारियों/ अन्य विभागीय कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण किया गया।

जिसमें विभिन्न प्रजातियों अमरुद, कागजी नीबू, शहतूत, थुनैर , बुरांश, जिंकोबायलोबा, गुड़हल, अजेलिया, कमेलिया एवं देवदार आदि के 500 से अधिक पौधे रोपित किए गए।