बजरंग दल ने नगर में घूम रहे गोवंश को गौशाला भेजने, पालतू गोवंश को सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग
Almora-अल्मोड़ा-आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला सह संयोजक वैभव जोशी के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण भंडारी से वार्ता कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि कि लंबे समय से नगर क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में गोवंश सड़कों पर घूम रहा है जिससे स्थानीय बुजुर्गों एवं बच्चों के साथ दुर्घटना का खतरा सदैव बना रहता है। इसके साथ ही यह गोवंश भी सड़कों पर चोटिल हो रहा है। मांग की गई की यथा शीघ्र नगर क्षेत्र में विचरण कर रहे गोवंश को गौशालाओं में भेजा जाए जिससे कि इनका जीवन भी सुरक्षित हो एवं साथ ही आम जनता को भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मांग की कि जिन लोगों के द्वारा अपने पालतू गोवंश को सड़कों पर छोड़ा जा रहा है उनकी पहचान कर उन पर भी कार्यवाही की जाए।वार्ता एवं ज्ञापन कार्यक्रम में वैभव जोशी जिला सहसंयोजक बजरंग दल,पार्षद अमित साह मोनू,पार्षद श्याम पांडे,पार्षद मीरा मिश्रा,संजय भट्ट,हेम पांडे,मानस कनवाल,गौरव,विनोद भट्ट,ललित,अरुण आदि मौजूद रहे।