राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में दिलाई गई मतदाता जागरूकता शपथ।
अल्मोड़ा,राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) के उपलक्ष्य में जनपद अल्मोड़ा में जिला कार्यालय सहित समस्त शासकीय कार्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा, निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने तथा अन्य नागरिकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ ली गई।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने मतदाता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सशक्त लोकतंत्र की नींव जागरूक मतदाता होते हैं। उन्होंने सभी कार्मिकों से अपील की, कि वे स्वयं मतदान अवश्य करें तथा अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर यह भी संकल्प लिया गया कि निर्वाचन प्रक्रिया की पवित्रता बनाए रखने, मतदाता सूची को अद्यतन रखने तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाई जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।