Shakti Samachar Online

जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने किया नगर में पार्किंग व्यवस्था और कूड़ेदानों की स्थिति का निरीक्षण, अव्यवस्थाओं को सुधारने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा, आज जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने शिखर होटल के निकट स्थित नगर निगम पार्किंग का निरीक्षण करते हुए पार्किंग में अग्नि सुरक्षा के उपायों, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, पानी की आपूर्ति तथा अव्यवस्थित रूप से खड़ी गाड़ियों की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पार्किंग में गंदगी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा जीआईसी स्थित पार्किंग का भी निरीक्षण किया गया तथा उक्त पार्किंग को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

जिलाधिकारी ने नगर के प्रमुख स्थलों पर स्थापित कूड़ेदानों की स्थिति का भी निरीक्षण किया। टैक्सी स्टैंड तिराहे से चौघानपाटा तक स्थलीय भ्रमण करते हुए उन्होंने कूड़ेदानों की उपलब्धता, उनकी स्थिति का अवलोकन किया तथा कूड़ेदानों के समीप सीसीटीवी कैमरे एवं चेतावनी बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए। नगर में कूड़ा प्रबंधन को और प्रभावी बनाने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित कर निगरानी किए जाने के निर्देश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे कूड़ा निर्धारित कूड़ेदानों में ही डालें तथा नगर को स्वच्छ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

निरीक्षण के दौरान मेयर अजय वर्मा, नगर आयुक्त सीमा विश्वकर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!