Shakti Samachar Online

डीनापानी खेल मैदान का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षणआधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्टेडियम के निर्माण का लक्ष्य

अल्मोड़ा,जिलाधिकारी अंशुल सिंह द्वारा आज डीनापानी खेल मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खेल मैदान के समग्र विकास, विस्तारीकरण तथा भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विस्तृत चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि डीनापानी खेल मैदान को एक बेहतर, मानक अनुरूप एवं आधुनिक क्रिकेट मैदान के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अंतर्गत क्रिकेट फील्ड के विकास के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए आवश्यक आधारभूत सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जाएगा, जिससे स्थानीय युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्राप्त हों।

निरीक्षण के दौरान मैदान के आसपास उपलब्ध भूमि पर भी विशेष रूप से विचार किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विस्तारीकरण के लिए आसपास कितनी भूमि उपलब्ध है, उसका पूर्ण एवं तथ्यात्मक आकलन किया जाए। उपलब्ध राजस्व भूमि का स्पष्ट चिन्हांकन कर यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में पार्किंग, पवेलियन, दर्शक दीर्घा, खिलाड़ियों के विश्राम कक्ष, शौचालय एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के निर्माण हेतु पर्याप्त स्थान उपलब्ध हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि खेल अधोसंरचना के विकास के लिए खेल मंत्रालय तथा बीसीसीआई और आईसीसी से सहयोग प्राप्त करने की संभावनाओं पर भी कार्य किया जाएगा, ताकि डीनापानी खेल मैदान को एक सुव्यवस्थित एवं आकर्षक खेल परिसर के रूप में विकसित किया जा सके।

निरीक्षण के दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्या, तहसीलदार ज्योति धपवाल, उप क्रीड़ाधिकारी अरुण बंग्याल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!