भौरीगाड़- सलपड़ योजना में बीस दिनों से नहीं आया पानी, लोग हलकान,परेशान लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी
-जनता दरबार में एसडीएम के निर्देशों के बाद भी नहीं चेता विभाग
Almora-दन्यां: भौरीगाड़ – सलपड़ पेयजल योजना में 20 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। गत सप्ताह दन्यां में लगे जनता दरबार में एसडीएम द्वारा विभाग को सख्त निर्देश देने के बाद भी लाइन की मरम्मत नहीं हो पाई है। पेजयल किल्लत से दो हजार से अधिक की आबादी परेशान है। लोगों ने एक सप्ताह के भीतर पानी न आने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सरयू घाटी जन संघर्ष समिति के अध्यक्ष और आरासलपड़ के पूर्व बीडीसी सदस्य हरीश जोशी ने बताया कि भौेरीगाड़ – सलपड़ पेयजल योजना में एक जनवरी से पानी नहीं चल रहा है। लगभग 12 किमी लंबी पाइप लाइन में आई खराबी को अभी तक दुरस्त नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि दन्यां में आयोजित जन जन की सरकार, जन जन के द्वार कार्यक्रम में लोगों ने एसडीएम सौम्या बृजवाल से विभाग की लापरवाही की शिकायत की थी। एसडीएम ने मौके पर ही जल संस्थान और जल निगम के अधिकािरयों को पानी चलाने के सख्त निर्देश दिए थे। बीडीसी मेंबर ने बताया कि एसडीएम के निर्देश देने के 6 दिन बाद भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है। यह गांव धौलादेवी ब्लाक का सबसे बड़ा गांव है और जो दूर दूर तक फैला हुआ है। इस योजना से दो हजार से अधिक आबादी लाभान्वित होती है। बीस दिनों से पानी न आने से लाेग दूरस्थ क्षेत्र के नौलों से पानी पीने को विवश हैं। ग्राम प्रधान गोकुल भट्ट, विमला देवी, बीडीसी सदस्य सीमा जोशी , पूर्व सदस्य गणेश पाण्डेय सहित अनेक लोगों ने विभाग को चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के भीतर पानी न आने पर विभागीय अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।