मार्ग निर्माण करवाने की मांग को लेकर मनोज विहार कालोनी प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला
Almora- सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला की अगुवाई मे ग्राम सभा खत्याङी के मनोज विहार कालोनी के दर्जनों लोगों ने मनोज विहार मे 400 मीटर के पैमाईसी रास्ते को बनाने के लिए जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन देकर मार्ग के निर्माण की मांग की।
स्थानीय नागरिक अर्जुन सिंह कनवाल ने बाताया कि इस क्षेत्र मे सैकड़ों मकान बने है जो लगभग 400 मीटर के पैमाईशी रास्ता जो दशको से नही बन पाया है के कारण अत्यंत परेशानी मे आ गए है।विनय किरौला ने कहा कि इस क्षेत्र मे विशेष रूप से वो लोग बसे हैं जिन्होने सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी सेवानिवृत्ति के सारी गाड़ी कमाई को इस क्षेत्र मे जमीन छोड़ मकान बनाने मे लगा दिया,जो दशकों से पैमाईशी रास्ता न बनने के अत्यंत जजॅर-खस्ताहाल हो चुके रास्ते से जाने को मजबूर हो गए है,जो बङे हादसे को भी दावत दे रहा है,उन्होने आगे कहा कि इन स्थानीय निवासियों का कहना है कि उनके पास सेवानिवृत्त होने के बाद हल्द्वानी मे मकान बना कर रहने का सुनहरा अवसर था किंतु पहाड के प्रति सम्मान व मोह के कारण उन्होने अल्मोङा मे मनोज विहार इलाके मे मकान बनाया,इस उम्मीद से कि उन्हे सभी तरह की बुनियादी सुविधाऐ मिलेगी साथ ही पेशनधारी होने के कारण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मे भी उनकी बड़ी भूमिका है किन्तु रास्ते जैसी बुनियादी जरूरत के अभाव में वो अपने को ढगा हुआ महसूस कर रहे है।
मनोज विहार क्षेत्र मे 70-75 परिवारो के लिए रास्ते के निर्माण करवाने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी महोदय से मिला,जिलाधिकारी महोदय से हुई सौहार्द पूर्ण वार्ता में जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय जनता को जल्द ही रास्ते के निर्माण का पूर्ण आश्वासन दिया गया हैं।
स्थानीय जनता ने जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद देते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा उनकी रास्ते की विकराल हो चुकी समस्या की संवेदनशीलता को समझते हुए शीघ्र समाधान हेतु तत्काल प्रभाव से कार्रवाई कर दी गयी है।
ज्ञापन देने वालों मे विनय किरौला,हरि विलास पनेरू , गोविंद सिह भण्डारी,एल0एम0जोशी,हरि शंकर बिनवाल,अर्जुन सिंह कनवाल,जयपाल नयाल,कमला भण्डारी,आशा बिष्ट,ख्ष्टी देवी,कमला नयाल,भगवती बिष्ट,चम्पा मेहरा,चम्पा देवी,नरेंद्र सिंह राणा,गजेन्द्र बिष्ट,सुजीत टम्टा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।