पत्रकार रहे स्व दीप चन्द्र जोशी की पांचवी पुण्य तिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धान्जली दी
अल्मोड़ा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बैठक मे वरिष्ट पत्रकार रहे स्व दीप चन्द्र जोशी की पांचवी पुण्य तिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धान्जली दी गई । इस अवसर पर बैठक का संचालन करते हुवे दया कृष्ण काण्डपाल ने कहा की दीप जोशी केवल पत्रकार ही नही अपितु सामाजिक सरोकारों के साथ जुडे रहे , उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन , भू माफियाओ के खिलाफ वे लगातार आ्दोलन व कमलकार के रूप मे जूझते रहे ,।दीप जोशी अल्मोड़ा प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य.रहे , इस अवसर परउन्हे भावभीनी श्रद्धान्जली दी गई बैठक में सुरेश तिवारी, दयाकष्ण काण्डपाल अमित उप्रेती , हरीश भण्डारी , निर्मल उप्रेती दिनेश भट्ट.गोपेश उप्रेती प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष जगदीश जोशी व महासचिव अशोक कुमार पाण्ड़े ने भी अपनी ओर से श्रद्धान्जली दी ।