स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया
Almora-राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रामकृष्ण कुटीर, अल्मोड़ा में महान विचारक एवं युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने प्रतिभाग किया तथा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, विचारों एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।
उन्होंने युवाओं से स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने तथा समाज एवं राष्ट्र के विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा, अध्यक्ष रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा स्वामी ध्रुवेशानंद महाराज सहित अन्य जनप्रतिनिधि, स्थानीय लोग, स्कूली बच्चे तथा रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा के संचालक उपस्थित रहे।