शिवा इलेवन दन्यां ने नौ विकेट से जीता उद्घाटन मैच
बीसी जोशी खेल मैदान दन्यां में शुरू हुई पंचायत प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता
Almora-पंचायत प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख लीला बिष्ट और विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष व्यापार मंडल दन्यां पूरन बिष्ट ने किया। प्रथम दिन का मैच शिवा इलेवन दन्यां और डीएससी दन्यां के बीच खेला गया। शिवा इलेवन दन्यां को जीत के लिए पंद्रह ओवर में 109 रन का लक्ष्य मिला जिसे शिवा इलेवन ने दो विकेट खोकर जीत लिया। दीपक नेगी ने 55 रन बनाए और दो विकेट हासिल किए। शिवा इलेवन के ही सचिन पंत ने चार विकेट और गणेश जोशी ने दो विकेट लिए। मैन आफ द मैच दीपक नेगी बने। अंपायर पवन रावत और त्रिलोक सिंह तथा कमेंट्री प्रकाश रावत ने की। ब्लाक प्रमुख लीला बिष्ट ने आयोजक मंडल द्वारा किए जा रहे इस आयोजन की सराहना करते हुए खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। आयोजक मंडल दरबान सिंह, दीपक जोशी, सचिन पंत और गणेश जोशी ने मुख्य अतिथि को बैच लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य राजू नेगी, कुंदन गैड़ा, चंदन बिष्ट, प्रधान प्रतिनिधि बसंत पांडे, सतीश पंत, प्रकाश आर्य सहित अनेक जन प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।