Shakti Samachar Online

सरकारी कार्यालय में शांति भंग करना पड़ा भारी,आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में हुड़दंग मचाने वाला व्यक्ति हिरासत में।

बागेश्वर-पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों एवं सरकारी कार्यालयों में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 08.01.2026 को कोतवाली बागेश्वर पुलिस ने एक सरकारी कार्यालय परिसर में अमर्यादित व्यवहार कर शांति भंग करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की।
कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बिलौना आयुर्वेदिक सरकारी अस्पताल के कर्मचारी द्वारा अपने ही कार्यालय परिसर में हुड़दंग व अमर्यादित व्यवहार किए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
जांच के दौरान पाया गया कि उक्त व्यक्ति कार्यालय में जानबूझकर शांति व्यवस्था भंग कर रहा था, जिससे वहां मौजूद अन्य कर्मचारी एवं आमजन असहज महसूस कर रहे थे। व्यक्ति के व्यवहार से क्षेत्र में शांति भंग होने की प्रबल संभावना को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए उसे तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए उक्त व्यक्ति के विरुद्ध धारा 170 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के तहत चालानी कार्यवाही की गई। उसे सक्षम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

error: Content is protected !!