धामी सरकार प्रदेश के समग्र विकास को संकल्पबद्ध,जनता से किए सभी वादे हो रहे पूरे, चौखुटिया में भी हुई विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति-बिट्टू कर्नाटक
अल्मोड़ा- पूर्व दर्जा मंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार समूचे प्रदेश के समग्र विकास को लगातार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार द्वारा जनता से किए गए समस्त वादों को पूरा किया जा रहा है। चौखुटिया में जनता की मांग पर चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ एवं महिला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति कर दी गई है तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत यू कोट, वी पे मॉडल के तहत चयनित इन सात विशेषज्ञ चिकित्सकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौखुटिया, डीडीहाट,बीरोंखाल तथा उप जिला चिकित्सालय गैरसैण में तैनाती दी गई है ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो सके, साथ ही राजकीय चिकित्सा इकाईयों में आधुनिक उपकरणों से लेकर चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ व अन्य सपोर्टिंग स्टॉफ की तैनाती लगातार कर रही है। प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को भी चरणबद्ध तरीके से दूर करने के प्रयास के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत ‘यू कोट, वी पे’ मॉडल के तहत 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों का चयन किया गया है, जिनमें एनेस्थेटिस्ट व पीडियाट्रिशियन के 2-2 जबकि ऑब्स्टेट्रीक एंड गायनी के 3 विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल है। विभागीय अनुबंध के तहत चयनित इन विशेषज्ञ चिकित्सकों को विभिन्न जनपदों की चिकित्सा इकाईयों में तैनाती दे दी गई है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के आने से मरीजों को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
कर्नाटक ने कहा कि धामी सरकार द्वारा सीमांत और दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाली जनता तक सरकारी योजनाओं को सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया जा रहा है । सभी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार अब घर तक आ रही है ताकि जनता को कार्यालयों के चक्कर न काटने पडें । राज्य के सर्वांगीण विकास और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, वित्तीय सहायता और सामाजिक सुरक्षा जैसी कई योजनाएं और तेजी से चलाई जा रही हैं साथ ही युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन , महिलाओं को आर्थिक मदद के लिए गौरा देवी कन्या धन योजना, मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना, शिक्षा , कृषि के तहत सिंचाई, फसल बीमा और स्वास्थ्य पर तेजी से कार्य किया जा रहा है । युवा, प्रवासी, कारीगरों ,महिला उद्यमियों,उच्च शिक्षा,सिंचाई के लिए टैंक और स्प्रिंकलर स्थापित करने व अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता और सब्सिडी प्रदान की जा रही है । कौशल प्रशिक्षण,मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति,ग्रामीण क्षेत्रों को सड़क मार्ग से जोड़ने,महिला सशक्तिकरण के कार्यो,विद्युत- पेयजल की समस्याओं के समाधान आदि के माध्यम से मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में किए गए चहुमुखी विकास कार्यों , पारदर्शी एवं जनकल्याणकारी नीतियों से आज जनता प्रभावित हो रही है ।
कर्नाटक ने कहा कि सरकार द्वारा राज्य में किये जा रहे चहुंमुखी विकास से विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है इस कारण कांग्रेस पार्टी मुद्दों से भटक कर आंदोलन की राह पकड़ रही है। इस पार्टी के नेता इन आंदोलनों के माध्यम से सिर्फ और सिर्फ सरकार की छवि धूमिल करने,जनता को गुमराह करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं जिसे जनता भी भली-भांति समझ चुकी है। इसलिए मुद्दा विहीन आंदोलन का सहारा लेकर कांग्रेस को कोई विशेष फायदा नहीं होने वाला है और अब कांग्रेस पार्टी केंद्र एवं राज्य की सत्ता से हमेशा बाहर ही रहने वाली है।