Shakti Samachar Online

नीर विद्या फाउंडेशन के तत्वाधान में ‘उत्तराखंड का क्षेत्रीय इतिहास लेखन, लोक परंपराएं एवं सांस्कृतिक परिदृश्य’ पर दो दिवसीय सेमिनार

Almora-नीर विद्या फाउंडेशन के तत्वाधान में ‘उत्तराखंड का क्षेत्रीय इतिहास लेखन, लोक परंपराएं एवं सांस्कृतिक परिदृश्य’ पर दो दिवसीय ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया गया। यह सेमिनार इतिहासकार प्रो नीरप्रभा नेगी की स्मृति में आयोजित किया गया। आयोजन की रूपरेखा सेमिनार की सचिव आस्था नेगी ने रखी।
आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी थे। मुख्य वक्ता के तौर पर इतिहासकार प्रो अनिल जोशी उपस्थित रहे। सेमिनार में उत्तराखंड के क्षेत्रीय इतिहास पर शोध लेख पढ़े गये। तकनीकी सत्रों की अध्यक्षता प्रो एस एच हामिद, प्रो प्रभात उप्रेती, प्रो बी एम पांडे ने की। प्रो जया पांडे ने प्रो नीरप्रभा नेगी से सम्बन्धित अपने संस्मरणों के द्वारा सभी को भावुक कर दिया। भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग से डॉ डिमरी तथा डॉ जोशी ने अपना वक्तव्य रखा।
कार्यक्रम में पूर्व कुलपति प्रो एच एस धामी एवं प्रो ओ पी एस नेगी बतौर अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का समापन कन्वीनर प्रोफेसर संजय कुमार एवं डॉ अश्वनी अस्थाना द्वारा किया गया इस वायदे के साथ की आने वाले समय में सेमिनार हाइब्रिड मोड में अधिक से अधिक स्कॉलर्स को शामिल करके रिसर्च ओरिएंटेड और उत्तराखंड की इतिहास लेखन में नए आयाम को खोजने का प्रयासरत रहेंगे।
धन्यवाद ज्ञापन पैट्रन प्रो वीडीएस नेगी द्वारा किया गया। सलाहकार समिति से डॉ पूरन जोशी, डॉ गोकुल देउपा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!