Shakti Samachar Online

ब्लाक प्रमुख नीमा आर्या ने भैसियाछाना राजकीय पशु चिकित्सालय धौलछीना में रिक्त पदों पर कर्मचारी तैनात करने को कहा।

अल्मोड़ा-ब्लाक प्रमुख क्षेत्र पचायत भैसियाछाना नीमा आर्या ने आज क्षेत्र पंचायत एवं विभागीय कार्यो की समीक्षा की। ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत ने अधिकारियों को अपनी ग्राम पंचायतों में गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश दिये। वही पेयजल, सीसी मार्ग की गुणवत्ता पद ध्यान देने को कहा। खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि अपने -अपने क्षेत्रों में पंचायत भवन निर्माण हेतु भुमि चयन की प्रक्रिया अतिशीर्घ करने के निर्देश दिये।

वही ब्लाक प्रमुख नीमा आर्या ने अवगत कराया कि उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अल्मोडा से मुलाकात की मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से राजकीय पशु चिकित्सालय धौलछीना में रिक्त पदों पर कर्मचारी तैनात करने ,राजकीय पशु चिकित्सालय धौलछीना में रिक्त पदों पर कर्मचारी तैनात करने के लिसे कहा। जिसमें धौलछीना में फार्मासिस्ट,पशुधन प्रसार सहायक, वैक्सीनेटर की व्यवस्था तत्काल करने की बात कही तथा देवड़ा, कनारीछीना, तथा धनियान में कर्मचारियों की व्यवस्था करने को कहा। जिससे पशुपालकों की परेशानी का समाधान हो सके। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने व्यवस्था करने की बात कही।

error: Content is protected !!