कोटचौनलिया व नौगांव अखोड़िया में आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों से 586 लाभार्थी लाभान्वित
अल्मोड़ा, “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” की भावना के साथ जनपद में प्रशासन गाँव की ओर अभियान निरंतर जारी है। अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा रहा है तथा विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
इसी क्रम में विकासखंड भिक्यासैण की न्याय पंचायत कोटचौनलिया तथा विकासखंड चौखुटिया की न्याय पंचायत नौगांव अखोड़िया में बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया गया। शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई और प्राप्त शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
न्याय पंचायत कोटचौनलिया में आयोजित शिविर एसडीएम याक्षी अरोड़ा एवं खंड विकास अधिकारी गोपाल सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें 116 व्यक्तियों को विभिन्न सेवाओं एवं योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।
वहीं न्याय पंचायत नौगांव अखोड़िया में आयोजित शिविर एसडीएम सुनील कुमार एवं खंड विकास अधिकारी ममता कार्की की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जहाँ 470 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।