Shakti Samachar Online

थानाध्यक्ष दन्या ने आगामी थर्टी-फर्स्ट व नववर्ष आगमन के दृष्टिगत होटल प्रबंधकों के साथ की गोष्ठी

होटल/परिसरों में सीसीटीवी कैमरों को लगाने व क्रियाशील स्थिति में रखने के दिये निर्देश

  Almora-देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त कोतवाली/थाना प्रभारियों को थर्टी-फर्स्ट/ नव वर्ष आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

  अपर पुलिस अधीक्षक  हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा  गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या  दिनेश नाथ महंत द्वारा आगामी थर्टी फर्स्ट व नव वर्ष के दृष्टिगत शांति/कानून-व्यवस्था एवं सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज दिनांक- 27.12.2025 को जागेश्वर क्षेत्र के होटल/होम-स्टे/रिजॉर्ट के संचालको के साथ चौकी जागेश्वर में मीटिंग आयोजित की गई। उपस्थित होटल प्रबंधकों व व्यवसायियों को आगामी थर्टी-फर्स्ट, नव वर्ष आगमन के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये। 
   होटलों/होम-स्टे में ठहरने वाले यात्रियों का आईडी सत्यापन, आगंतुक रजिस्टर को अध्यावधिक रखने, अवैध गतिविधियों एवं हुड़दंग पर पूर्ण रूप से रोक लगाने, निर्धारित समय सीमा के बाद लाउड म्यूजिक न बजाने, अग्नि सुरक्षा उपकरणों को क्रियाशील स्थिति में रखने हेतु बताया गया। इसके साथ ही अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने  व कैमरों को क्रियाशील स्थिति में रखने साथ ही क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने से सम्बन्ध में अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
error: Content is protected !!