Shakti Samachar Online

अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से हो रहा सुधार-बिट्टू कर्नाटक


अल्मोड़ा-भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि प्रदेश सरकार अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ मंत्री के विशेष प्रयासों से मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में 28 नए एसोसिएट प्रोफेसरो की नियुक्ति विगत दिनों की गई है। इसके साथ ही मेडिकल कालेज में 100 नई एम बी बी एस सीटों के साथ 36 नए आई सी यू बेड जोड़े गए हैं। अल्मोड़ा की लंबे समय से चली आ रही हृदय रोगियों की समस्याओं के निदान के लिए बेस चिकित्सालय में कार्डियक केयर यूनिट की शुरुआत की जा रही है जिससे हृदय रोगियों का समुचित उपचार अल्मोड़ा में ही उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि महिला चिकित्सालय में 5 करोड की लागत से उन्नयन कार्य प्रगति पर है जिसका लाभ निश्चित रूप से हमारी माताओं और बहनों को मिलेगा।उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होने जा रही हैं। कर्नाटक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में प्रदेश सरकार के विशेष प्रयासों से पी जी कोर्स भी प्रारंभ कर दिया गया है जो विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर करने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं सरकार लगातार अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हैं और आने वाले समय में अल्मोड़ा की जनता को स्वास्थ सम्बन्धित समस्त सुविधाएं यहां उपलब्ध होंगी ऐसा उनका मानना है।

error: Content is protected !!