हरि दत्त पेटशाली इण्टर कालेज में मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्राफी खेल महाकुंभ का हुआ भव्य उद्घाटन
Almora-आज दिनांक 22 दिसंबर को दो दिवसीय मुख्यमंत्री चैंपियनशिप ट्रॉफी खेल महाकुंभ 2025 का प्रारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शंकर कुमार के द्वारा द्वीप प्रचलित कर किया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं न्याय पंचायत खेल महाकुंभ के आयोजक डॉक्टर महेंद्र सिंह मेहरा ने स्वागत संबोधन में सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी व विद्यार्थी जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश

डाला।आज प्रथम दिवस में अंडर 14 की समस्त प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने निम्न प्रकार स्थान प्राप्त किया।60 मीटर बालक वर्ग में कार्तिक सिराडी प्रथम व द्वितीय स्थान आदर्श सिराडी ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान अंशुल कुमार ने प्राप्त किया। 600 मीटर बालक वर्ग में प्रथम स्थान भरत सिंह सिराडी, द्वितीय स्थान कार्तिक सिराडी तथा तृतीय स्थान आदर्श सिराडी ने प्राप्त किया ।60 मी बालिका वर्ग में कशिश जोशी प्रथम ,द्वितीय स्थान मीनांक्षी ने प्राप्त किया तथा तृतीय स्थान गुंजन बिरोडिया ने प्राप्त किया ।600 मी बालिका वर्ग में प्रथम डिंपल सिराडी, द्वितीय स्थान इशिका तथा तृतीय स्थान पर अनुष्का आर्य रही। लंबी कूद बालिका वर्ग में प्रथम कशिश जोशी तथा बालक वर्ग में प्रथम सुमित कुमार प्रथम। ऊंची कूद बालक वर्ग में नैतिक सिराडी प्रथम तथा बालिका वर्ग में साक्षी आर्या प्रथम ।गोला क्षेपण बालक वर्ग में सुमित कुमार तथा बालिका वर्ग में मीनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में बालक वर्ग में हरी दत्त पेट साली इंटर कॉलेज चितई विजेता व राजकीय इंटर कॉलेज बिरौडा उपविजेता रहे। मुर्गा झपट में बालक वर्ग में हर्षित पिलख्वाल व बालिका वर्ग में मोनिका कार्की विजेता रही ।समस्त प्रतियोगिताएं हरीदत्त पेट साली इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक जयप्रकाश के निर्देशन में एवं नरेंद्र मनराल, अजय कुमार , प्रीति बोरा, हीरा टम्टा , योगेश सिंह रौतेला , हरीश उप्रेती निर्मला चौहान भोज , कैलाश पांडे हरीश पेटशाली तथा राजकीय इंटर कॉलेज बिरौडा के अध्यापक दीप चन्द्र जोशी एवं चतुर्वेदी द्वारा संचालित की गई।